2016 के बाद पहली बार शुरू होने वाला हे ICC T20 World Cup. 2020 में T20 World Cup Covid की वजह से रद हो गया था। लेकिन अब 2021 का Edition बहोत जल्द शुरू होने वाला हे। World Cup 2021 में कुल 16 टीम हिस्सा ले रही है जिसमे से Super 12 को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप A ओर ग्रुप B, ग्रुप A में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज ओर साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है। इसके अलावा 2 और टीम क्वॉलिफायर मैच खेलकर पहुचेंगी। ग्रुप B में भारत, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड ओर अफ़ग़ानिस्तान की टीम शामिल है।
इसके अलावा इसमें भी 2 ओर टीम शामिल होंगी। दोनों ही ग्रुप में 6-6 टीम हो जाएंगी ओर क्वॉलिफायर राउंड में हार ने वाली 4 टीम बाहर हो जाएंगी। क्वॉलिफायर मैच 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले है। इसके बाद Super 12 टीम में ग्रुप मेचीस होंगे जोकि 23 अक्टूबर से शुरू होने वाले है। लेकिन इन सब मैच से पहले Warm-Up मैच खेले जाएंगे, जिसमे भारत को भी 2 Warm Up मैच खेलने का मौका मिलने वाला है।
जिसमे से पहला Warm Up मैच 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के सामने खेला जाएगा। दूसरा Warm Up मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के सामने खेला जाएगा। यह दोनों देश भारत के ग्रुप में नही है इस वजह से भारत को इनके सामने प्रेक्टिस मैच खेलने का फायदा रहेंगा क्योकि सेमि फाइनल, फाइनल में यही टीम सामने हो सकती है। दोनों मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। पहला प्रेक्टिस मैच डिफेंड रनर्स अप इंग्लैंड के सामने होने वाला है।
भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ओर वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल है, जोकि आईपीएल के सबसे बड़े स्टार है। लेकिन हार्दिक पंड्या की फिटनेस भारत के लिए बढ़ा रही हे, क्योकि वह बॉलिंग नहीं कर रहे इस वजह से भारत के पास कोई छठे बॉलर का विकल्प नहीं बचता अगर वह बॉलिंग नहीं कर सकते तो भारत की मुश्केली बढ़ने वाली हे।
वही इंग्लैंड के पास ओएन मोर्गन, जेसन रॉय, डेविड मलान, जोनि बैरस्तो, लियाम लिविंगस्टन ओर जोश बटलर जैसे फिंच हिटर्स बैट्समैन शामिल है। भारत के लिए हार्दिक पांड्या की फिटनेस बहोत बड़ी समस्या बनी हुई है। वही इंग्लैंड का भी यही हाल है उनके दो सबसे बड़े मैच विनर्स पहले सेही बाहर ही चुके है। जोफ्रा आर्चर चोट के चलते बाहर है वही बेन स्टोक्स ने मेंटल हेल्थ ईशु की वजह से ब्रेक लिया हुआ है।
रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे
T20 World Cup में भारत की ओपनिंग बैट्समैन की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और के एल राहुल के कंशो पर रहने वाली है। हालाकि पहले विराट कोहली बता चुके है कि वह ओपनिंग करना चाहते है लेकिन रोहित शर्मा के साथ के एल राहुल ही बेस्ट ओपनर है इस वजह से राहुल कोही मोका दिया जायेगा। राहुल इस वक्त बढिया फॉम में चल रहे है। वही विराट कोहली का मोजूद फॉम ज्यादा अच्छा नही है और World Cup जैसे स्टेज पर उनको टीम को साथ लेकर बैटिंग करने की जिम्मेदारी लेनी होंगी इस वजह से अगर वह ओपनिंग नाही करे तो अच्छा है। के एल राहुल का बतौर ओपनर बहोत बढिया फॉम रहा है वह T20I में दो शतक भी जड़ चुके है।
विराट कोहली सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत मिडल ऑर्डर संभालेंगे
विराट कोहली को तीन नम्बर पर बैटिंग करनी चाहिए ताकि उनके इर्दगिर्द सभी बैट्समैन अटैकिंग बैटिंग कर सके। चार नम्बर पर सूर्यकुमार यादव और पाच नम्बर पर ऋषभ पंत भारत के मिडल ऑर्डर को मजबूत बनाते है। अगर सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत का फॉम वर्ल्डकप में अच्छा रहता है तो भारत की बैटिंग लाइनअप बहोत ज्यादा खरतनाक नजर आएंगी। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव अच्छे तरह से इस UAE की स्लो पिच पर मिडल ओवर्स में स्ट्राइक रोटेट करके टीम को संभाल सकते है।
फिनिशर का रोल रविंद्र जडेजा ओर हार्दीक पांड्या संभालेंगे
भारत को UAE की इन पिच पर अच्छी फिनिशिंग की जरूरत रहेंगी क्योकि आईपीएल में भी देखने मिल रहा है कि पावर प्ले के अलावा सभी जगह पर बैट्समैन फस रहे है रन बनाना उतना आसान नही है। ऐसे में हार्दिक पांड्या ओर रविंद्र जडेजा के ऊपर यह बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। रविंद्र जडेजा ने इस सीजन Jadeja The Batsman अपने आप को प्रूफ किया है। उन्होंने CSK के लिए अच्छे फिनिशर का रोल निभाया है। वही हार्दिक पांड्या फॉम से जूझ रहे है लेकिन उनकी बैटिंग एबिलिटी से सारी दुनिया परिचित है। वह कभी भी मैच का रुख पलट सकते है।
बॉलिंग की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, ओर वरुण चक्रवर्ती पर रहेंगी
भारतीय टीम की बॉलिंग लाइनअप क्या रहेंगी उस पर बड़ा सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि की, जसप्रीत बुमराह ओर वरुण चक्रवर्ती के अलावा और किस किस बॉलर को पिक किया जाए वह कन्फ्यूजन है। क्योकि T20 में भुवनेश्वर कुमार को मोहम्मद शमी के आगे प्रेफर किया जाता है लेकिन इस समय भुवनेश्वर कुमार के पास वह धार ओर फॉम नजर नही आ रहा इस वजह से मोहम्मद शमी को खिलाया जाए या भुवनेश्वर कुमार को वह देखने लायक बात है। मोहम्मद शमी दो आईपीएल सीजन से बढिया प्रदर्शन कर रहे है तो उनको मौका जरूर मिल सकता है।
इंग्लैंड की बैटिंग में है फायर पावर
शायद वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड ही एक ऐसी टीम है जिसके पास फायर पावर बैट्समैन भरे पड़े है। उनके पास ओपनिंग में जेसन रॉय, मोईन अली, डेविड मलान ओर जोनि बैरस्तो का ऑप्शन अवेलिबल है। वही मिडल ऑर्डर में कप्तान मोर्गन, लियाम लिविंगस्टन ओर जोश बटलर जैसे बैट्समैन है। फिनिशर के रूप में अगर मोइन अली ओपन नही करते तो वह दिखाई देंगे और जोनि बैरस्तो मिडल ऑर्डर में जाते है तो जोश बटलर फिनिशर के रोल में दिखाई देंगे।
जोफ्रा आर्चर के बिना इंग्लैंड की बॉलिंग कमजोर नजर आती है
इंग्लैंड की बॉलिंग अच्छी तो है लेकिन उनको जोफ्रा आर्चर की कमी बहोत ज्यादा खलेगी क्योकि अगर वह होते तो सामने वाली टीम उनके 4 ओवर में बिल्कुल भी रिस्क नही लेते और मैच को सिर्फ 16 ओवर का समझकर ही खेलते। वह पावर प्ले मिडल ओवर डेथ ओवर कहि पर भी बॉलिंग करके विकेट निकाल कर दे वैसे बॉलर है। लेकिन चोट की वजह से वह वर्ल्डकप का हिस्सा नही है।
अब इंग्लैंड की बॉलिंग की जिम्मेदारी क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड ओर क्रिस जॉर्डन पर रहेंगी। आदिल राशिद T20 के बढिया बॉलर है लेकिन आईपीएल में एक दो मोके मिलने पर खास कुच्छ नही कर पाए थे। क्रिस वोक्स ओर क्रिस जोर्डन दोनों ऐसे बॉलर है जोकि अपने 4 ओवर पूरे डाल सकते है और साथ मे बड़े शॉट भी लगा सकते है। जोफ्रा आर्चर One Man Army की तरह है लेकिन उनके ना होने की वजह से सभी बॉलर को बहोत बढिया बॉलिंग करनी होंगी तभी इंग्लैंड अच्छा कर पायेगा।
हैड टू हैड
T20I में भारत और इंग्लैंड अबतक कूल 19 बार आमने सामने हुए है जिसमे से भारत ने 10 मैच जीते है और इंग्लैंड ने 9 मैच जीते है। T20 World Cup में भारत और इंग्लैंड 3 बार आमने सामने हुए है जिसमे से भारत ने 2 मैच में बाजी मारी है वही इंग्लैंड ने 1 मैच में जीत हासिल की है।
मैच की पूरी जानकारी
तारीख:- 18 अक्टूबर 2021
समय:- शाम 7 बजकर 30 मिनट भारतीय समय अनुसार
वेन्यू:- ICC Academy Ground, Dubai
Pitch Report:- यह पिच बैलेन्स रहेंगी बैट्समैन ओर बॉलर दोनों के लिए समान मदद रहेंगी।
Weather:- ज्यादा से ज्यादा 36 डिग्री सेल्सियस ओर कम से कम 27 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने वाला है।
Average Score:- इस स्टेडियम का एवरेज स्कोर 149 रन का है।
Toss:- जो भी टीम टॉस जीतेंगी वह पहले बैटिंग करना चाहेंगा क्योकि टीम अपनी बैटिंग लाइनअप का टेस्ट पहले करना चाहेंगी।
Live प्रसारण:- इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और डिस्नी प्लस हॉटस्टार एप पर किया जायेगा।
संभवित प्लेइंग इलेवन
भारत:- रोहित शर्मा(VC), के एल राहुल, विराट कोहली(C), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(WK), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह ओर मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड:- जेसन रॉय, डेविड मलान, जोनि बैरस्तो, ओएन मोर्गन(C), जोश बटलर(WK), लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, आदिल रशीद ओर मार्क वुड।